कोयले की बिजली बंद होने के बाद क्या होगा कोरबा का ?

दुनिया में कोयले से बनने वाली बिजली लगातार महंगी होती जा रही है, और कोयले या तेल से बनने वाली बिजली के मुकाबले सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, या जलबिजली सस्ती होती जा रही है। ऐसे में क्या आने वाले बरसों में कोयले से बनने वाली महंगी बिजली के कोई खरीददार नहीं रह जाएंगे? और अगर ऐसा होगा, तो फिर कोयला खदानों का क्या होगा, और ऐसे खदान इलाकों की अर्थव्यवस्था का क्या होगा? इस पर देश की एक गैरसरकारी संस्था आईफॉरेस्ट ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले पर एक रिपोर्ट तैयार की है कि कोयला अर्थव्यवस्था खत्म होने पर इस जिले और छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए वैकल्पिक अर्थव्यवस्था क्या हो सकेगी?